बीकानेर, 26 सितंबर (हि.स.)। श्रीगंगानगर-कोचुवेली-श्रीगंगानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का लालगढ स्टेशन पर प्रयोगिक तौर पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। गाडी संख्या 16311, श्रीगंगानगर-कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा 26 सितम्बर से प्रत्येक मंगलवार श्रीगंगानगर से रवाना होकर लालगढ स्टेशन पर शाम 18.26 बजे पहुंचेगी तथा 18.28 बजे प्रस्थान करेगी।
मंगलवार को इस ट्रेन के लालगढ़ स्टेशन पहुंचने पर अर्जुन राम मेघवाल कानून, संस्कृति व संसदीय कार्य मंत्री ने गाड़ी का स्वागत किया तथा ट्रेन के ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को बीकानेर स्टेशन की ओर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया तथा अन्य रेलवे अधिकारी, कर्मचारी तथा कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
वापसी में गाडी संख्या 16312, कोचुवेली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो 30 सितम्बर से कोचुवेली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा लालगढ स्टेशन पर रात 20.40 बजे आगमन एवं 20.42 बजे प्रस्थान करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप