सड़क में बने गड्ढों ने बढ़ाई लोगों की परेशानी,हो रही छुटपुट मरम्मत
धमतरी,26 सितंबर (हि.स.)।वर्षा के पानी के कारण शहर से लेकर गांव तक की सड़कों की हालत बद से बदतर हो चल
सिहावा रोड में शांति कालोनी चौक के आगे रास्ते में जगह-जगह बड़े गडढे हैं जिनमें पानी भर गया है।


धमतरी,26 सितंबर (हि.स.)।वर्षा के पानी के कारण शहर से लेकर गांव तक की सड़कों की हालत बद से बदतर हो चली है। जगह-जगह गड्ढे होने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों का आकार व गहराई बढ़ गई है, इससे लोग वाहन समेत गिरकर घायल हो रहे हैं। भारी वाहन भी यहां फंसने लगा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में काली मंदिर सोरिद के सामने बार-बार मरम्मत के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल पाई है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में श्यामतराई से लेकर अर्जुनी मोड़ तक तथा का दानीटोला शांति कालोनी चौक सहित अन्य स्थानों पर सड़कों की स्थिति काफी खराब हो गई है। लोगों ने जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है, ताकि आम लोगों की आवाजाही बेहतर ढंग से हो सके। सोरिद नगर काली मंदिर के पास ऐसी स्थिति कई वर्षों से बनती आ रही है।

इन दिनों सिहावा रोड में शांति कालोनी चौक के आगे रास्ते में जगह-जगह बड़े गडढे बन गए हैं, जिसमें चलना किसी खतरे से कम नहीं है। शहर के टोकेश्वर देवांगन, रिक्की देवांगन, चिराग सोनी, सागर सोनी, धरम देवांगन, करन चन्द्राकर ने बताया कि सड़क में भरे पानी को सूखने में दो से तीन दिन लग जाता है। इसका प्रमुख कारण यहां शुरुआत से लेकर अब तक निकासी की कोई सुविधा नहीं की गई है। इस जमा पानी की वजह से रोड में जल्दी गड्ढे हो जाते हैं, जिन्हें वर्षा के बाद अगली वर्षा के आते तक बस नाम मात्र के लिए रिपेयर किया जाता है। दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। वाहनों की तीव्र गति और ओवरटेक के कारण बहुत से छोटे वाहन एवं पैदल चलने वाले हड़बड़ा कर गिर जाते हैं। मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द इसका समाधान निकाला जाए। क्योंकि हम हर तरह के टैक्स निगम को देते हैं तो शहर में हर सुविधा भी मिलनी चाहिए। जनदर्शन में भी यह बात पहुंचाई गई है।

सात -आठ दिनों से मरम्मत का कार्य चल रहा

सिहावा रोड में लगातार सात- आठ दिनों से पीडब्ल्यूडी द्वारा मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है, लेकिन कुछ स्थानों पर ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण पानी की निकासी नहीं हाे पा रही है, इसलिए समस्या आ रही है। वर्षा होने के बाद सड़क पर फिर से कीचड़ हो जाता है। महालक्ष्मी कालोनी के पास से लेकर शांति कालोनी चौक तक पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशानी ज्यादा हो रही है। मरम्मत किए गए गड्ढों में पानी भर जाता है, इससे सड़क पर कीचड़ दिखता है।

- एसके नेताम, ईई पीडब्ल्यूडी धमतरी।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा