राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित होगा मानगढ़ धाम
जयपुर, 26 सितंबर (हि.स.)। बांसवाड़ा के प्रसिद्ध स्मारक एवं समाज सुधारक गोविंद गुरु की साधना स्थली मान
8


जयपुर, 26 सितंबर (हि.स.)। बांसवाड़ा के प्रसिद्ध स्मारक एवं समाज सुधारक गोविंद गुरु की साधना स्थली मानगढ़ धाम को राज्य सरकार राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित कराएगी। इसके लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने डीपीआर बनाने के लिए एक करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

गहलोत ने विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त, 2023) पर मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित कराने और 100 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य करवाने की घोषणा की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप