विदिशा, 26 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (मंगलवार को) विदिशा जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में आयोजित कार्यक्रमो में शामिल होंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी बीड़ी अहरवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान दोपहर दो बजे विदिशा पहुंचेंगे और यहां बेतवा नदी के रंगई घाट स्थित श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। वे यहां हवन में आहूतियां देंगे और आरती में शामिल होंगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री मंदिर परिसर में ही आयोजित भण्डारे में पहुंचकर प्रसादी वितरण करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा