-मुआवजा लेने के बावजूद नहीं कर रहे थे खाली
हरिद्वार, 25 सितंबर (हि.स.)। जनपद के भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत राजमार्ग के चौड़ीकरण को लेकर 25 दुकानों के स्वामियों के मुआवजा लेने के बावजूद दुकानों को खाली नहीं किया गया था। प्रशासन की दी गयी चेतावनी का असर न होने पर सोमवार को सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
एनएच के प्रबंधक राजकुमार पांडे के नेतृत्व में आज एचएच और भगवानपुर तहसील प्रशासन की टीम पूरी तैयारी के साथ चौल्ली शहाबुद्दीनपुर गांव में पहुंची। राजमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान 25 दुकानों के स्वामियों को मुआवजा दे दिया गया था। इन दुकानदारों को दुकानों को खाली कराने के लिए कहा गया था। मुआवजा लेने के बावजूद वह दुकानों को खाली करने में आनाकानी कर रहे थे। इस पर सोमवार को सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। हालांकि कुछ दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी एक ना चली। अब प्रशासन राजमार्ग किनारे से मलबा हटवा रहा है। इसके बाद यहां पर निर्माण कार्य कराया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/रामानुज