मुरादाबाद, 25 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा था कि थाना क्षेत्र के आसरा कालोनी में शनिवार रात्रि गणेश उत्सव मेले में वह अपनी बेटी के साथ गई थी। उसी दौरान कुछ अज्ञात युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपितों ने उसे व उसकी बेटी को पीट दिया। मामले में थाना मझोला इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वह अपनी बेटी के साथ आसरा कॉलोनी में मेला देखने के लिए गई थी। वहां मौजूद कुछ अज्ञात युवक उससे व उसकी उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगे। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो आरोपित मनचलों ने दोनों को पीट दिया और मौके से भाग गए। घटना के बाद मां-बेटी ने मझोला थाने में पहुंचकर शिकायत की थी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/आकाश