गोलाघाट (असम), 25 सितंबर (हि.स.)। गोलाघाट जिले के सरुपथार के गंधकरो इलाके में तूफान की वजह से भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तूफान की वजह से एक नंबर और दो नंबर गंधकरो गांव में काफी नुकसान हुआ है । एक नंबर गंधकरो इलाके में स्थित एक नामघर पर बड़ा पेड़ गिरने की वजह से नामघर का काफी नुकसान हुआ है। वही जगह-जगह पेड़ गिरने की वजह से बिजली के तार टूट गए हैं। लोगों को आवाजाही में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने तूफान में गिरे पेड़ों को काटकर सड़क को आवागमन के लिए सुलभ बनाया।
हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/अरविंद