विश्व नदी दिवस मनाया, करवाई चित्रकला प्रतियोगिता
जम्मू, 25 सितंबर (हि.स.)। विश्व नदी दिवस प्रत्येक सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। यह विश्व क
विश्व नदी दिवस मनाया, करवाई चित्रकला प्रतियोगिता


जम्मू, 25 सितंबर (हि.स.)। विश्व नदी दिवस प्रत्येक सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। यह विश्व के जलमार्गों का जश्न मनाने का दिन है। इस वर्ष विश्व नदी दिवस का थीम 'आधारित सॉफ्ट स्किल कार्यक्रमों का आयोजन करके उभरती पीढ़ी की रचनात्मक भागीदारी उनके उज्ज्वल भविष्य की कुंजी' है।

इसी विचार को जारी रखते हुए, भारतीय सेना ने विश्व नदी दिवस मनाने के लिए जिला रियासी के एग्सी में छोटे बच्चों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पेंटिंग के माध्यम से अपनी प्रतिभा और रचनात्मक कौशल दिखाने का अवसर प्रदान करना था।

छोटे बच्चों को भी जलमार्गों की सुरक्षा में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 19 बच्चों और चार शिक्षकों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का समापन बच्चों के सम्मान और जलमार्गों को बचाने की शपथ लेने के साथ हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान