बरौनी-विद्यापति धाम के बीच रद्द रहेगी 03284 एवं 03283 पैसेंजर ट्रेन
बेगूसराय, 25 सितम्बर (हि.स.)। बरौनी से बछवाड़ा, हाजीपुर, पाटलिपुत्र के रास्ते पटना तक चलने वाली एक ज
पैसेंजर ट्रेन


बेगूसराय, 25 सितम्बर (हि.स.)। बरौनी से बछवाड़ा, हाजीपुर, पाटलिपुत्र के रास्ते पटना तक चलने वाली एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन 30 सितम्बर तक बरौनी से विद्यापति धाम स्टेशन के बीच रद्द रहेगी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक के रख-रखाव के लिए बीसीएम ब्लॉक के कारण तक गाड़ी संख्या- 03284 पटना-बरौनी पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन विद्यापति धाम स्टेशन पर किया जाएगा।

यहीं से यह 03283 पैसेंजर स्पेशल बन कर पटना के लिए खुलेगी। अर्थात 30 सितम्बर तक यह पैसेंजर स्पेशल विद्यापति धाम और बरौनी के बीच रद्द रहेगी। इस पैसेंजर ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों से इसी व्यवस्था के अनुसार यात्रा करने की अपील की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा