कोलकाता, 25 सितंबर (हि.स.)। मोरबी पुल हादसे की यादें धुंधली होने से पहले ही गुजरात में एक और पुल हादसा हो गया। रविवार को सुरेंद्रनगर के वस्तादी इलाके में भोगावो नदी पर बना पुल अचानक बीच से ढह गया। कम से कम 10 लोग नदी में डूब गये। चार लोगों को बचा लिया गया लेकिन बाकी लोग लापता हैं। तृणमूल ने इस हादसे को लेकर गुजरात सरकार यानी 'डबल इंजन' सरकार से जवाब मांगा है। राज्य की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने सोमवार को एक्स पर पूछा है कि आखिर इस मामले में बीजेपी के नेता खामोश क्यों है जो बंगाल के किसी भी हादसे पर हंगामा खड़ा करते हैं।
उल्लेखनीय है कि वस्तादी इलाके में वोगावो नदी पर बना पुल करीब 40 साल पुराना है। रविवार को एक डंपर और दो बाइक पुल पार कर रहे थे। तभी पुल अचानक बीच से ढह गया। कम से कम 10 लोग तुरंत नदी में गिर गये। डंपर और बाइक नदी में गिर गए। खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। चार लोगों को नदी से बचाया गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक डूबे अन्य छह लोगों का पता नहीं चल सका। तलाश जारी है।
इस हादसे के बाद सोमवार को तृणमूल पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष सोशल मीडिया और पत्रकारों के सामने जवाब दिया कि सुरेंद्रनगर के वस्तादी इलाके में एक पुल ढह गया है। लोग डूब गए हैं। गुजरात में बार-बार क्यों हो रहे हैं ऐसे हादसे?
चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, ''जब बंगाल में ऐसी दुर्घटना हुई तो तुरंत कहा गया कि यह धोखाधड़ी है। लेकिन अब कोई पूछ क्यों नहीं रहा है?” हिन्दुस्थान समाचार /गंगा