प्रचंड का ऐलान, चीन के सैन्य गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगा नेपाल
बीजिंग, 25 सितंबर (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने चीन की धरती पर जाकर चीन क
चीन दौरे पर पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड। 


बीजिंग, 25 सितंबर (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने चीन की धरती पर जाकर चीन के सैन्य गठबंधन ग्लोबल सेक्योरिटी इनिशिएटिव का हिस्सा नहीं बनने का ऐलान किया है। उन्होंने इसके साथ ही विकास से जुड़ी चीनी पहल से जुड़ने के संकेत भी दिए हैं।

भारत और अमेरिका की सदस्यता वाले संगठन क्वॉड को टक्कर देने के लिए चीन ने ग्लोबल सिक्योरिटी इनीशिएटिव की पहल की है। इसे एशियाई नाटो भी कहा जाता है। चीन की यात्रा पर गए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने साफ कर दिया था कि उनका देश सुरक्षा से जुड़े किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि विकास से जुड़ी चीन की पहल ग्लोबल डेवलपमेंट इनिशिएटिव में शामिल होने पर कोई दिक्कत नहीं है।

प्रचंड ने साफ कहा कि हम सुरक्षा से जुड़े मुद्दों में नहीं जा सकते हैं, क्योंकि यह हमारी नीति का हिस्सा है कि किसी के पक्ष में नहीं जाना है। यही हमारी गुट निरपेक्षता की नीति रही है। दूसरी तरफ हम कह रहे हैं कि अमेरिका की हिंद प्रशांत नीति सुरक्षा पहल का हिस्सा है। अगर अमेरिकी पहल में शामिल नहीं हो रहे हैं, तो दूसरे में भी शामिल नहीं हो सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत