बेगूसराय के सभी अनुमंडलों में आयोजित किया गया जनसंवाद
बेगूसराय, 25 सितम्बर (हि.स.)। सामान्य प्रशासन विभाग बिहार के प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में डीएम के
कार्यक्रम


कार्यक्रम


कार्यक्रम


कार्यक्रम


बेगूसराय, 25 सितम्बर (हि.स.)। सामान्य प्रशासन विभाग बिहार के प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में डीएम के आदेश पर सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आम जनों को जानकारी देने तथा उनका सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त कर निराकरण करने के लिए आज पांचों अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जन संवाद कार्यक्रम किया गया।

बेगूसराय सदर के अनुमंडल पदाधिकारी ने सदर प्रखंड के चांदपुरा पंचायत सरकार भवन, बलिया अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बलिया के बरियारपुर सामुदायिक भवन, मंझौल अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा चेरिया बरियारपुर के खांजहापुर पंचायत सरकार भवन, तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा तेघड़ा के गौड़ा-दो पंचायत भवन एवं बखरी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बखरी के उजान बाबा स्थान महादलित टोला में जन संवाद किया गया।

इस कार्यक्रम में सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे में विस्तार से संबंधित विभाग के नोडल पदाधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय ने योजनाओं से लाभान्वित होने में उत्पन्न हो रही समस्याओं को भी संबंधित पदाधिकारियों के समक्ष रखा। जन संवाद कार्यक्रम के लिए डीएम के निर्देश के आलोक में जिला जन-सम्पर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित 30 प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पम्पलेट का भी वितरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा