कटिहार रेलवे जंक्शन पर दस लाख मूल्य के हीरोइन के साथ एक महिला गिरफ्तार
कटिहार, 25 सितंबर (हि.स.)। कटिहार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ईस्ट पोस्ट के जवानों ने सोमवार को कटिहार
हीरोइन के साथ गिरफ्तार तस्कर


कटिहार, 25 सितंबर (हि.स.)। कटिहार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ईस्ट पोस्ट के जवानों ने सोमवार को कटिहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 05771 (मालदा-कटिहार) से दस लाख से अधिक मूल्य के हीरोइन के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार महिला तस्कर निर्मला देवी खगड़िया जिला के निवासी है। जिसके पास से आरपीएफ ने 210 ग्राम हैरोइन को बरामद किया है। वही सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद गिरफ्तार महिला तस्कर को एनसीबी की टीम ने कटिहार कोर्ट भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि कटिहार रेलमंडल क्षेत्र में आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार, जीआरपी तथा एनसीबी टीम पटना के नेत्रत्व में संयुक्त जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस संदर्भ में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ईस्ट पोस्ट के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि आरपीएफ का प्रमुख कार्य यात्रियों की सुरक्षा के साथ रेल संपत्ति को सुरक्षा प्रदान करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद

/चंदा