मुंबई एयरपोर्ट पर बम की झूठी कॉल से अफरा-तफरी
मुंबई, 24 सितंबर (हि.स.)। मुंबई एयरपोर्ट पर रविवार को बम रखे जाने की झूठे फोन कॉल के बाद अफरा-तफरी म
मुंबई एयरपोर्ट पर बम की झूठी काल से अफरा तफरी


मुंबई, 24 सितंबर (हि.स.)। मुंबई एयरपोर्ट पर रविवार को बम रखे जाने की झूठे फोन कॉल के बाद अफरा-तफरी मच गई। लेकिन मौके पर पहुंचकर मुंबई पुलिस की टीम और बम स्क्वॉड की टीम ने एयरपोर्ट की चप्पे -चप्पे की तलाशी ली। कहीं पर भी बम न मिलने से जांच एजेंसियों ने राहत की सांस ली। मुंबई पुलिस की टीम बम की झूठी खबर देने का मामला दर्ज कर लिया है और फोन कॉल करने वाले को सरगर्मी से तलाश रही है।

जानकारी के अनुसार रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर एक शख्स ने फोन पर बताया कि एयरपोर्ट पर ब्लू रंग के बैग में बम रखा है। इस सूचना के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने मुंबई पुलिस को सूचित किया। हालांकि इस झूठे फोन काल से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। मौके पर तत्काल मुंबई पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम पहुंची और एयरपोर्ट की तलाशी ली गई। हालांकि जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली और अज्ञात फोनकर्ता शख्स के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश