भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने एशियाई खेलों में जीत के साथ की शुरुआत
नई दिल्ली/हांगझोऊ, 24 सितंबर (हि.स.)। विश्व चैंपियन भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने चीन के हांगझोऊ मे
निकहत जरीन की एशियाई खेलों में विजयी शुरुआत


नई दिल्ली/हांगझोऊ, 24 सितंबर (हि.स.)। विश्व चैंपियन भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे एशियाई खेलों में विजयी शुरुआत की है।

27 वर्षीय निकहत ने रविवार को खेले गए महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग में वियतनाम की गुयेन थी टैम के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज कर राउंड 16 में प्रवेश कर लिया है।

निकहत जरीन ने मुकाबले में शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। उन्होंने गुयेन को वापसी करने का मौका नहीं दिया और राउंड 32 में 5-0 से आसानी से जीत हासिल की।

हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन्द्र/सुनीत