करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत
जलपाईगुड़ी, 24 सितंबर (हि.स.)। करंट लगने से मां-बेटे की मौत हो गई है। घटना रविवार को वार्ड नंबर 11 क
Accident 0


जलपाईगुड़ी, 24 सितंबर (हि.स.)। करंट लगने से मां-बेटे की मौत हो गई है। घटना रविवार को वार्ड नंबर 11 के आदरपाड़ा इलाके में घटी है। मृतक मां का नाम ननिबाला राय (55) और बेटा टिंकू राय (32) है। सूचना पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

बताया जा रहा है कि टिंकू के पक्के घर से सटे एक फूस का घर है। जहां मां ननिबाला टिंकू की बेटी के साथ रहती है। ननिबाला आज घर से निकलते समय जैसे टीन का दरवाजा खोला करंट की चपेट में आ गई। उसके चिल्लाने पर टिंकू मौके पर पहुंचा। मां को जमीन पर लेटा देख वह बिना कुछ समझे उसे पकड़ लिया। उसी समय टिंकू भी मां के साथ करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को गंभीर हालत में बरामद कर अस्पताल ले आयाम, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में मातम छा गया है। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा