34वीं प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिता, माधव संकुल बना ओवरऑल चैम्पियन
प्रयागराज, 24 सितम्बर (हि.स.)। प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालि
 ट्रॉफी देते


प्रयागराज, 24 सितम्बर (हि.स.)। प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित सिविल लाइन्स स्थित ज्वाला देवी स0वि0म0 इं0 कालेज में विद्या भारती पूर्वी उप्र द्वारा आयोजित 34वीं प्रान्तीय खेलकूद की तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें माधव संकुल 221 अंक पाकर ओवरऑल चैम्पियन बना।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता ‘नन्दी’ ने कहा कि खेलों की यह विधा भारतीय कीर्ति को प्रसारित करने वाली होगी। जिसमें ये नौनिहाल खिलाड़ी भैया-बहन के उज्ज्वल भविष्य की संकल्पना साकार होगी। मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने विजेताओं को ट्राफी एवं मेडल से पुरस्कृत भी किया।

अध्यक्षता करते हुए प्रदेश निरीक्षक, भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उप्र शेषधर द्विवेदी ने कहा कि निश्चित रूप से हम एक ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण कर रहे हैं जो भारत को भविष्य में खेलां के क्षेत्र में अद्वितीय कीर्तिमान स्थापित कराने में सफल रहेगा। अन्त में आभार ज्ञापन करते हुए प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगो का धन्यवाद किया।

इसके पूर्व प्रान्तीय खेलकूद प्रमुख, काशी प्रान्त अजीत सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया तथा स्मृति चिन्ह एवं वस्त्रादि से स्वागत किया तथा समारोह में परिणाम प्रस्तुत किया। जिसमें 138 अंक केशव संकुल, 201 अंक सुलतानपुर संकुल रहा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के भैया मृदुल बाजपेयी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण