मालाबार ने उत्तराखंड में किया प्रवेश
देहरादून, 23 सितंबर (हि.स.)। मालाबार ने उत्तराखंड में प्रवेश किया है। मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी देहरादून में मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के शोरूम का उद्घाटन करते। 


देहरादून, 23 सितंबर (हि.स.)। मालाबार ने उत्तराखंड में प्रवेश किया है। मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को उत्तर क्षेत्र में मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के 24वें स्टोर का शुभारंभ किया।

शनिवार को राजपुर रोड पर मंत्री गणेश जोशी ने प्रथम मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के स्टोर के शुभारंभ के मौके पर कहा कि आज से नहीं हमारी प्राथमिक परंपराओं में देवी देवताओं का श्रृंगार आभूषण से होता है।

मालाबार ग्रुप के अध्यक्ष एमपी अहमद ने कहा,उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत देश दुनिया में अपना अलग स्थान रखती है। मालाबार भी हमारी विशिष्ट दस्तकारी,गुणवत्ता, पारदर्शिता, ग्राहक संतुष्टि और विशिष्ट ज्वेलरी खरीदी अनुभव के साथ देहरादून के ग्राहकों की सेवा करने के लिए उत्साहित है। कंपनी 'फेयर प्राइस प्रॉमिस' भी ऑफर करती है, जो ज्वेलरी के लिए फेयर और रीजनेबल मेकिंग चार्ज पर फोकस के साथ ग्राहकों को उनकी मनी का बेस्ट वैल्यू प्रदान करती है।

इस मौके पर मेयर राजपुर विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा,चेयरमैन एमपी अहमद,स्टेट हैड अक्षय,मैनेजर संजीव आदि उपस्थित रहे

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज