पांडुआ बीडीओ आवास पर पंचायत कर्मचारियों ने दिया धरना
हुगली, 19 सितंबर (हि.स.)। पांडुआ के एक तृणमूल नेता पर पंचायत कर्मियों ने दुर्व्यवहार करने और धमकी दे
पांडुआ बीडीओ आवास पर पंचायत कर्मचारियों ने दिया धरना


हुगली, 19 सितंबर (हि.स.)। पांडुआ के एक तृणमूल नेता पर पंचायत कर्मियों ने दुर्व्यवहार करने और धमकी देने का आरोप लगाया और मंगलवार को वे हाथों में तख्तियां लेकर बीडीओ आवास पर धरने पर बैठ गए। इस धरने में प्रखंड के सभी पंचायतों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस कारण इस दिन क्षेत्र में दुआरे सरकार शिविर रद्द कर दिया गया।

आरोप है कि पांडुआ ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष संजय घोष गत 14 तारीख को पार्टी के लोगों को पांडुआ के हरलदासपुर पंचायत में ले गये। उन्होंने पार्टी की बैठक करने के लिए पंचायत का मीटिंग हॉल खोलने को कहा। लेकिन, मौजूद कर्मचारियों ने पंचायत के कार्यावधि में पार्टी की बैठक नहीं होने दी। आरोप है कि इसके बाद तृणमूल नेता ने एक निर्माण मजदूर के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने अन्य कर्मचारियों पर भी अभद्र टिप्पणी की और उन्हें मारने-पीटने की धमकी भी दी। घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर ओर घटना की निंदा हुई।

बहरहाल, पंचायत कर्मचारियों ने मामले की शिकायत बीडीओ से की और तृणमूल नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय /गंगा