लखीमपुर (असम), 19 सितंबर (हि.स.)। लखीमपुर जिले के ढकुआखाना में प्रसाद खाकर हुए बीमार लोगों की संख्या 132 पर पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को नामघर में प्रसाद खाने के बाद से सोमवार तक 105 लोग बीमार पड़ गए थे। यह घटना ढकुआखाना उपमंडल के थेरागुरी 1 नंबर गांव की है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात गांव के नामघर में भदिया नाम का आयोजन किया गया था। नाम के अंत में पहले की तरह प्रसाद बांटने के बाद नामघर में मौजूद गांव के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस बीच कुछ लोग नामघर से प्रसाद अपने घर ले गये और घर के अन्य सदस्यों ने भी इसे ग्रहण किया। बाद में धीरे-धीरे लोग बीमार होना शुरू हुए और चरणबद्ध तरीके से आज तक 132 लोग बीमार पड़ गए। बीमारों को एक के बाद एक एंबुलेंस से ढकुआखाना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद