अवैध कोयला खदान में दो खनन मजदूरों की मौत
तिनसुकिया (असम), 19 सितंबर (हि.स.)। ऊपरी असम के तिनसुकिया जिले में टिपोंग कोलियरी के तहत साली इलाके
Two labourers died in illegal coal mining


तिनसुकिया (असम), 19 सितंबर (हि.स.)। ऊपरी असम के तिनसुकिया जिले में टिपोंग कोलियरी के तहत साली इलाके में एक अवैध कोयला खदान में आज दो खनन मजदूरों की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि मजदूरों की मौत का कारण खदान से निकलने वाली जहरीली गैस के संपर्क में आना था। श्रमिकों की पहचान नहीं हो पाई है। सहकर्मियों ने कहा कि वे मेघालय के तुरा से थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद