हुगली, 19 सितंबर ,(हि.स.)। जिले के शेवड़ाफुली इलाके में मंगलवार को गणेश पूजा के एक मंडप का उद्घाटन करने पहुंची तृणमूल नेत्री सायोनी घोष ने बिना किसी राजनीतिक दल का नाम लिए विरोधियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्ता विरोधी ताकतें ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करके तृणमूल को बदनाम करने की साजिश रच रही है। विरोधी दलों के भाषण में बंगाल को निशाना बनाया जाता है।
आरोप लगाया जाता है कि बंगाल में दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा, गणेश पूजा आदि नहीं करने दी जाती है। आज बंगाल की दुर्गा पूजा ने पूरी दुनिया में एक मिसाल कायम की है। विरोधी दल के नेता धार्मिक भवनाओं को भड़काकर वोट बैंक की गन्दी राजनीति करते हैं और धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देते हैं। गणेश पूजा पंडाल उद्घाटन कार्यक्रम में सयानी घोष के अलावा विधायक अरिंदम गुइन, विधायक असीमा पात्रा, विधायक डॉ. सुदीप्त रॉय समेत अन्य तृणमूल नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा