ग्वालपाड़ा से दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के तस्कर गिरफ्तार
ग्वालपाड़ा (असम), 19 सितंबर (हि.स.)। ग्वालपाड़ा में बर्मीज सुपारी की अवैध खेप के बारे में विश्वसनीय
STF held two international level smugglers


STF held two international level smugglers


ग्वालपाड़ा (असम), 19 सितंबर (हि.स.)। ग्वालपाड़ा में बर्मीज सुपारी की अवैध खेप के बारे में विश्वसनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम एसटीएफ की एक टीम ने अवैध तस्करों को पकड़कर इस सौदे को विफल करने के लिए एक अभियान शुरू किया। तदनुसार, एसटीएफ ने ऑपरेशन शुरू किया और गुवाहाटी में अपने मुख्यालय से ग्वालपाड़ा के लिए रवाना हुआ।

तलाशी अभियान के दौरान सुपारी के अवैध कारोबार में शामिल दो व्यक्तियों ग्वालपाड़ा जिले के मोहिबुल आलम (35) और बोहोटी मायापारा के सबर अली (39) को उनके संबंधित घरों से पकड़ा गया।

मौके पर पूछताछ और प्रारंभिक तलाशी अभियान से पता चला कि पकड़े गए व्यक्ति नकद लेनदेन और संदिग्ध फर्जी भारतीय बैंक खातों के माध्यम से भुगतान के माध्यम से बांग्लादेशी व्यापारियों के साथ मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थे। मॉड्यूल के काम करने के तरीके को संचालित करने में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार कई बिचौलियों के साथ शामिल पाया गया है। यह पाया गया है कि बांग्लादेश से भारत में सुपारी की अवैध तस्करी में शामिल व्यापारी ज्यादातर इस अवैध हवाला पद्धति के माध्यम से लेनदेन करते हैं। इस संबंध में एसटीएफ पीएस केस नंबर 13/23 के तहत आईपीसी की धारा 120 (बी)/418/420/468/121 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद