चिरांग (असम), 19 सितंबर (हि.स.)। चिरांग जिले के बिजनी के कुकलुंग में 12 नंबर नतुन माटी गांव में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ। जंगली हाथियों के आतंक से खेत को बचाने के लिए अवैध रूप से लगाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक मजदूर की पहचान 28 वर्षीय भुवन बर्मन के रूप में हुई है।
खबरों के अनुसार, इलाके के खर्गेश्वर रॉय नामक एक व्यक्ति ने जंगली हाथियों के खतरे से अपने खेत को बचाने के लिए अपनी कृषि भूमि पर अवैध रूप से बिजली के तार की बाड़ लगा दी थी। जब मृतक भुवन बर्मन खड़गेश्वर राय की कृषि भूमि होते हुए अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान बिजली की चपेट में आ गये। बिजली के अवैध तार की चपेट में आने से युवा मजदूर भुवन बर्मन की मौत हो गई।
मंगलवार तड़के करंट लगने से हुई मजदूर की मौत की खबर सामने आने के तुरंत बाद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए काजलगांव के जेएसबी सिविल अस्पताल भेज दिया। घटना के सिलसिले में खर्गेश्वर राय को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद