तरहसी ब्लॉक के ट्रांसफार्मर से लगी करंट, भैंस की मौत, युवक गंभीर
पलामू, 18 सितंबर (हि.स.)। तरहसी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के ट्रांसफार्मर से सोमवार की शाम एक फिर करंट
ट्रांसफार्मर के पास मृत पड़ी भैंस पर लगी भीड


पलामू, 18 सितंबर (हि.स.)। तरहसी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के ट्रांसफार्मर से सोमवार की शाम एक फिर करंट लगा। इस बार एक भैंस की मौत हो गई, जबकि बचाने में भैंस मालिक बुरी तरह झुलस गया। उसे बेहतर इलाज के लिए एमआरएमसीएच मेदिनीनगर रेफर किया गया है। इलाज कर उसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है। जख्मी युवक की पहचान तरहसी निवासी राहुल कुमार साव (30) के रूप में हुई है। भैंस की मौत से राहुल को 50 से 60 हजार का आर्थिक नुकसान हुआ है।

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के ट्रांसफार्मर से पूर्व में कई बार करंट लग चुका है। आवारा कुते और कई मवेशियों की मौत हो चुकी है। बावजूद प्रखंड प्रशासन इस समस्या का समाधान करने में अबतक सक्रियता नहीं दिखाया है। इससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

बताया जाता है कि राहुल कुमार साव की भैंस चरते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लगे ट्रांसफार्मर के पास चली गई। हल्की बारिश होने के कारण ट्रांसफार्मर के नीचे जलजमाव हो गया था। जैसे ही भैंस ट्रांसफार्मर के नजदीक गई, उसे जोरदार करंट लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। बीच बचाव करने पर राहुल को भी जोर का झटका लगा।

आनन फानन में स्थानीय लोगों ने राहुंल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एमआरएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप