मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज ने गणेश चतुर्थी पर नागरिकों को दी बधाई
भोपाल, 18 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मंगलवार, 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया
मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज ने गणेश चतुर्थी पर नागरिकों को दी बधाई


भोपाल, 18 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मंगलवार, 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय पर्व त्यौहार नागरिकों को परस्पर जोड़ने का कार्य करते हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि गणेश चतुर्थी भी सामाजिक समरसता, भाईचारे और एकता के वातावरण को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विघ्न विनाशक भगवान गणेश हम सभी के जीवन को और भी अधिक मंगलमय बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने भगवान गणेश से प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना की है।

मुख्यमंत्री चौहान ने नागरिकों से यह भी आव्हान किया है कि पर्यावरण के संरक्षण का ध्यान रखते हुए मिट्टी से निर्मित लघु गणेश प्रतिमा की स्थापना का प्रयास किया जाए। सार्वजनिक स्थानों और घरों में इस विचार का पालन हो तो यह पर्व अपनी सार्थकता बढ़ाने का कार्य करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश