पन्ना: कमलनाथ अगर सच्चे हनुमान भक्त होते तो बना देते राम मंदिर : हेमंत विश्व शर्मा
पन्ना, 18 सितंबर (हि.स.)। जनआशीर्वाद यात्रा के तहत पन्ना एवं अजयगढ़ में सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा
अजयगढ पहुंची यात्रा


पन्ना, 18 सितंबर (हि.स.)। जनआशीर्वाद यात्रा के तहत पन्ना एवं अजयगढ़ में सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा निकली जो बाद में अजयगढ़ पहुचीं, जहां असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने संबोधित करते हुए कमल नाथ पर जमकर बरसे, हेमंत विश्व शर्मा ने कमल नाथ के हनुमान भक्त पर तंज भी कसा, अजयगढ़ के रामलीला मैदान हिंदू सम्राट हेमंत विश्व शर्मा ने पूरे गांधी परिवार से लेकर कांग्रेस के नेताओ पर अपने अंदाज में निशाना साधा। कमल नाथ के हनुमान भक्त होने पर विश्व शर्मा ने कहा की अगर कमल नाथ जो की अपने आपको हनुमान भक्त कहते है हनुमान भक्त होते तो केंद्र में कांग्रेस सरकारें थी तब बाबर जैसे लोगो को भारत में नही जमने देते और अयोध्या में राम मंदिर बनवा देते । अयोध्या में राम मंदिर नही बनने दिया था फिर देश में नरेंद्र मोदी आया और अयोध्या में भव्य राम मंदिर हमारी सरकार ने बनवाया हम लोग सनातनी लोग है इसी लिए भाई बहनों माताओं आशीर्वाद लेने जन आशीर्वाद यात्रा के साथ पहुंचे है वहीं हमारी इस यात्रा पर कांग्रेस पार्टी जन आक्रोश यात्रा निकालने की बात कर रही है।

मैं कांग्रेस के लोगो से पूछना चाहता हूं वे जन आक्रोश यात्रा किस बात पर निकालना चाहते है क्या हमारा भारत चंद्रयान पर पहुंच गया इस बात का जन आक्रोश है या नरेंद्र मोदी के समय देश में कोरोना काल के समय बैकसीन लगी इस बात आक्रोश है या अयोध्या में हमारी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर बनवाया इस बात का आक्रोश है। यदि आक्रोश निकालना है तो दिल्ली की 10 जनपद में निकाले और मध्य प्रदेश में एक 150 सीटो के साथ शिवराज सरकार बनेगी वही असम के मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश में लागू लाडली बहना योजना को असम सहित हर बीजेपी शासित राज्य में लागू करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेश पाण्डेय/रोहित