- सांसद निधि के दुरुपयोग का आरोप
गुवाहाटी, 18 सितंबर (हि.स.)। सीएम विजिलेंस ने कांग्रेस की पूर्व सांसद रानी नरह को तलब किया है। मंगलवार को उन्हें सीएम विजिलेंस के सामने पेश होना होगा।
नर्स पर सांसद निधि के गबन का आरोप लगाया गया है। 2013-14 एमपी फंड की राशि में घोटाले के आरोप लगाया गया है। जोरहाट जिले में चापाकल लगाने के नाम पर घोटाले का आरोप है।
इसके लिए उनके खिलाफ 2017 में मामला दर्ज किया गया था। 2019 में भी सीएम विजिलेंस ने समन जारी किया था।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद