सागर, 18 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुझे याद है कि पहले मैं मध्यप्रदेश आया करता था, तब प्रदेश की सड़कों पर गड्ढे हैं, या गड्ढों में सड़क है, यह पता ही नहीं चलता था। जब से यहां भाजपा की सरकार आई है, तब से मध्यप्रदेश कि सूरत ही बदल गई है। हर जगह सीमेंट की सड़कें दिखाई देती हैं, घरों में नल से पानी आ रहा है, किसानों को सम्मान निधि मिल रही है। उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना जैसी अनेक योजनाओं ने मध्यप्रदेश की तस्वीर ही बदलकर रख दी है।
मुख्यमंत्री खट्टर सोमवार को मप्र के प्रवास के दौरान सागर जिले के सुरखी में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक समय था जब लोग बिजली के लिए तरसते थे, घरों में बिजली आने जाने के समय का टाइम टेबल लगाना पड़ता था, लेकिन आपने आशीर्वाद दिया और भाजपा की सरकार बन गई। उस सरकार ने सैकड़ों योजनाएं बना कर गरीबों के लिए काम किए हैं। उन्होंने कहा कि 15 महीनों की कमलनाथ की सरकार ने इनमें से कई योजनाएं बंद कर दी थी, लेकिन दोबारा भाजपा की सरकार बनने पर उन कल्याणकारी योजनाओं को भाजपा की सरकार आने के बाद पुनः चालू कर दिया गया है।
रोड शो में मांगा जनता से आशीर्वाद
जनसभा के उपरांत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सुरखी से लेकर बिलहरा राजा तक रोड शो किया। रोड शो के दौरान जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान खट्टर ने उपस्थित जनसमुदाय का अभिवादन करते हुए आगामी चुनाव में भाजपा के लिए आशीर्वाद मांगा।
आप सब कांग्रेस को जड़ से उखाड़कर खत्म करने का संकल्प लें: शिवराज
जनसभा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को आईएनडीआईए तो रख लिया, लेकिन ऐसा नाम रखने से कोई इंडिया नहीं बन जाता। कांग्रेस और उसके गठबंधन के लोग सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे हैं। उसे बदनाम कर रहे हैं। कोई सनातन धर्म को बदनाम करे, तो इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। आप सब मेरे साथ कांग्रेस को जड़ से उखाड़ कर खत्म करने का संकल्प लें।
मध्यप्रदेश में मेरा परिवार साढ़े 9 करोड़ लोगों का
चौहान ने उपस्थित जनसमुदाय से पूछा कि आप दिल पर हाथ रखकर बताएं, भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश में काम हुए हैं या नहीं? क्या कांग्रेस की सरकार ने ऐसी कोई योजना बनाई थी, जिससे आपको सीधा फायदा हो? उन्होंने कहा कि मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं। मध्यप्रदेश में मेरा साढ़े 9 करोड़ लोगों का परिवार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के सम्मान में उनके खाते में 6 हजार रुपये डालते हैं, हम भी चार हज़ार रुपये उनके खाते में डालते थे, जिसे बढ़ाकर अब 6 हज़ार कर दिया है। अब भाजपा की सरकार में राज्य और केन्द्र के द्वारा कुल मिला कर 12 हज़ार रुपये किसानों के खाते में आ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश