बोरीवली में बाघ की खाल और नाखून के साथ तीन गिरफ्तार
मुंबई, 18 सितंबर (हि.स.)। बोरीवली इलाके में स्थित एलआईसी ग्राउंड में पुलिस की टीम ने बाघ की खाल और 1
बोरीवली में बाघ की खाल और नाखून के साथ तीन गिरफ्तार


मुंबई, 18 सितंबर (हि.स.)। बोरीवली इलाके में स्थित एलआईसी ग्राउंड में पुलिस की टीम ने बाघ की खाल और 12 नाखून के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से बरामद बाघ की खाल और नाखूनों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10.60 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले की गहन छानबीन एमएचबी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार एमएचबी पुलिस स्टेशन की टीम को बोरीवली में बाघ की खाल और नाखून के साथ आरोपितों के आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने एलआईसी ग्राउंड में निगरानी रखा था। जैसे ही मौके पर तीन संदिग्ध दिखे पुलिस टीम ने तीनों को रोककर उनके सामान की तलाशी ली। इन तीनों के पास से बाघ की खाल और नाखून मिलने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों की पहचान सूरज करांडे (30), मोहसिन जुंद्रे (35) और मंजूर मानकर (36) के रूप में की गई है और तीनों सातारा जिले के महाबलेश्वर के रहने वाले हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/प्रभात