पियाजियो व्हीकल्स ने राजस्थान में दो नए सीएनजी थ्री-व्हीलर प्रॉडक्ट्स किए लॉन्च
जयपुर, 9 जून (हि.स.)। पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल), इटली के ऑटो दिग्गज पियोजियो ग्र
पियाजियो व्हीकल्स ने राजस्थान में दो नए सीएनजी थ्री-व्हीलर प्रॉडक्ट्स किए लॉन्च


जयपुर, 9 जून (हि.स.)। पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल), इटली के ऑटो दिग्गज पियोजियो ग्रुप की 100 फीसदी सहायक कंपनी और भारत में छोटे कमर्शल वाहनों की प्रमुख निर्माता कंपनी है। इसने जिंदादिली से भरपूर शहर जयपुर में दो नए सीएनजी थ्री- व्हीलर प्रॉडक्ट्स, आपे एक्सट्रा एलडीएक्स (कार्गो व्हीकल) और आपे मेट्रो (पैसेंजर व्हीकल) को लॉन्च किया है। इन दोनों वाहनों को पियाजियो निर्मित 230 सीसी के नए सीएनजी इंजन से लैस किया गया है। यह 3-वॉल्व की टेक्नोलॉजी से लैस अल्युमीनियम से बना हल्के वजन का इंजन है। यह एयर कूल्ड और स्वाभाविक रूप से चलने वाला इंजन अपनी श्रेणी में बेहतरीन माइलेज प्रदान करता है। साथ ही, यह उच्च दर्जे की क्षमता, रखरखाव की कम लागत, खींचने की उच्च शक्ति और सर्वश्रेष्ठ ढंग से कार्य करने की दक्षता की पेशकश करता है।

पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी डिएगो ग्राफी ने कहा कि “हमारे क्रांतिकारी आपे वाहन ईंधन की बचत करने की क्षमता से लैस है। यह हमारे उपभोक्ताओं की जरूरतों को बेहतरीन ढंग से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चाहे वह सीएनजी हो, एलपीजी हो, पेट्रोल हो या इलेक्ट्रिक, हमारा प्रॉडक्ट सभी लोगों की जरूरतें पूरी करता है। हम अपने उपभोक्ताओं को अपने लिए बेहतरीन वैरिएंट चुनने की आजादी देने में विश्वास रखते हैं। हम इन गाड़ियों में अलग-अलग रेंज के ऑप्शन देकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, जो ठोस, प्रभावी और नए फीचर्स से लैस हैं।”

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर