स्टार्टअप क्षेत्र में गत तीन वर्ष से गुजरात शीर्ष पर : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
-तीन दिवसीय ग्लोबल पाटीदार बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन मेगा एक्सपो 2023 का उद्घाटन -ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
मेहसाणा में एक्सपो


मेहसाणा में एक्सपो


-तीन दिवसीय ग्लोबल पाटीदार बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन मेगा एक्सपो 2023 का उद्घाटन

-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने देशभर में आंदोलन का स्वरूप धारण किया: ऋषिकेशभाई पटेल

मेहसाणा/अहमदाबाद, 9 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को मेहसाणा में तीन दिवसीय ग्लोबल पाटीदार बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन मेगा एक्सपो-2023 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार धाम और गुजरात पाटीदार बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन (जीपीबीओ) की ओर से तीन दिवसीय मेगा एक्सपो का आयोजन वास्तव में एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल से गुजरात में शुरू हुए अविरत विकास की सफलता के कारण आज गुजरात पूरे देश में विकास का ग्रोथ इंजन बना है। इतना ही नहीं, आज गुजरात सभी क्षेत्रों में तेज रफ्तार से प्रगति कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने हाल ही में राजकोट की जसदण तहसील के आटकोट में लोकार्पित अत्याधुनिक हॉस्पिटल का उदाहरण देते हुए कहा कि, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि आज ग्रामीण स्तर पर अद्यतन टेक्नोलॉजी से सुसज्जित ऐसे हॉस्पिटल का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में विकास की मजबूत नींव रखी थी, जिसका अनुभव आज देश और पूरी दुनिया को हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री द्वारा भारत में किए गए अविरत विकास कार्यों के कारण आज भारत का नाम वैश्विक स्तर पर गूंज रहा है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने तो यहां तक कह दिया था कि- ‘मोदी इज द बॉस’, जो भारत के सभी नागरिकों के लिए बहुत गौरव की बात है।

मेहसाणा में आयोजित ग्लोबल पाटीदार बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन मेगा एक्सपो-2023 में लगभग 300 स्टॉल लगाए गए हैं। उत्तर गुजरात में पहली बार इस तरह का आयोजन हो रहा है। यह एक्सपो इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि पाटीदार समाज ने सभी समाजों को साथ रखकर आगे बढ़ने का प्रयास किया है, यह भी एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि यह एक्सपो युवा उद्यमियों और स्टार्टअप क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिए अनेक अवसर लेकर आया है। स्टार्टअप क्षेत्र में गुजरात गत तीन वर्षों से शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि पिछले दशकों में गुजरात में उद्योग क्षेत्र में क्रांति हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में वाइब्रेंट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का अनुकरण हो रहा है और आज इसने देश भर में आंदोलन का स्वरूप ले लिया है।

उन्होंने कहा कि मेहसाणा ने शिक्षा के मूल्य को समझकर शिक्षा क्षेत्र में काफी अच्छे प्रयास किए हैं। नतीजतन, मेहसाणा आज सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का दायरा बढ़ने के कारण ही हम आज इतना विकास करने में सफल रहे हैं। दुनिया का कोई भी देश हो, वहां पटेल समुदाय अवश्य ही देखने को मिलता है। प्रारंभ से ही शांतिप्रिय पाटीदार दुनिया भर के देशों में दूध में चीनी की भांति घुल-मिल गए हैं और सभी देशों में उन्हें आदर-सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पाटीदार समाज अन्य सभी समाजों के साथ मिलकर चलता है। विकास के लिए सभी को साझेदार बनाता है और नए अवसर प्रदान करता है।

ऋषिकेश पटेल ने कहा कि समय के साथ बदलती तकनीक और उभरते उद्योगों में कुशल मानव बल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए राज्य में नई स्किल यानी कौशल सिखाने वाले पाठ्यक्रम शुरू किए गए है। उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने कहा कि जब समाज इस प्रकार के दूरदर्शी विचार से कार्यक्रमों का आयोजन करता है, तब निश्चित ही युवाधन को दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि पाटीदार समाज के युवाओं ने 21वीं सदी में समाज के लिए क्या किया जा सकता है, इसका एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है।

इस अवसर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल, उमिया धाम ऊंझा संस्थान के प्रमुख एवं विधायक बाबूभाई जमनादास पटेल, मेहसाणा की सांसद शारदाबेन पटेल, पूर्व गृह राज्य मंत्री रजनीभाई पटेल, विधायक मुकेशभाई पटेल, किरीटभाई पटेल, सरदार धाम के अध्यक्ष गगजीभाई सुतरिया (वर्चुअल तरीके से उपस्थित) तथा न्यासी एवं दानदातागण, उद्योग-व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोग एवं समाज के अग्रणियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/प्रभात