नामांकन को केंद्र कर तृणमूल की गुटबाजी मामले में विधायक हुमायूं के तीन समर्थक गिरफ्तार
कोलकाता, 10 जून (हि.स.)। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के पहले दिन से ही जिलों में सियासी
नामांकन को केंद्र कर तृणमूल की गुटबाजी मामले में विधायक हुमायूं के तीन समर्थक गिरफ्तार


कोलकाता, 10 जून (हि.स.)। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के पहले दिन से ही जिलों में सियासी घमासान की खबरें सामने आ रही हैं। इनमें अधिकतर जगहों पर सत्तारूढ़ पार्टी की आपसी गुटबाजी सुर्खियों में है। शुक्रवार को मुर्शिदाबाद के सालार में तृणमूल के दो गुटों में हिंसक टकराव हुआ था। हिंसा के आरोप भरतपुर के तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर के समर्थकों पर लगे हैं।

24 घंटे के अंदर उस घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान अब्दुल अजीज मिर्जा उर्फ भुतार, फिरोज शेख उर्फ तपन और रोहन शेख के रूप में हुई है। वे विधायक हुमायूं कबीर के करीबी माने जाते हैं। इनमें अब्दुल भरतपुर दो नंबर पंचायत समिति के खाद्य प्रबंधक फिरोज घायल हो गए थे। आरोप है कि स्थानीय विधायक और तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी। कम से कम 15 लोग घायल हो गए हैं। दोनों पक्षों में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इन तीनों लोगों की गिरफ्तारी को लेकर भरतपुर से विधायक ने कहा, ''''प्रखंड अध्यक्ष नामांकन जमा करने से रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों को पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर क्षेत्र पर कब्जा करना चाहते हैं। जेल से चुनाव लड़ेंगे।''''

वहीं, भरतपुर प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष मुस्ताफिजुर रहमान ने कहा, ''''हमले में तीन लोग सीधे तौर पर शामिल थे। कोई भी कानून हाथ में लिया तो प्रशासन कार्रवाई करेगा। पार्टी को इस मामले में कुछ नहीं कहना है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश