आगामी अमरनाथ यात्रा के सफल आयोजन के लिए श्रीनगर में सुरक्षा सम्मेलन आयोजित
श्रीनगर, 10 जून (हि.स.)। आगामी अमरनाथ यात्रा के सफल आयोजन के लिए शनिवार को श्रीनगर में एक सुरक्षा सम
आगामी अमरनाथ यात्रा के सफल आयोजन के लिए श्रीनगर में एक सुरक्षा सम्मेलन आयोजित


श्रीनगर, 10 जून (हि.स.)। आगामी अमरनाथ यात्रा के सफल आयोजन के लिए शनिवार को श्रीनगर में एक सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया।

श्रीनगर स्थित पीआरओ डिफेंस कर्नल एमरॉन मुसावी ने कहा कि सुरक्षा बलों और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों के संयुक्त सुरक्षा सम्मेलन का उद्देश्य एक सुचारू और घटना-मुक्त वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए तालमेल, बातचीत और समन्वय को बढ़ाना था।

दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ के 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर की 62-दिवसीय यात्रा 01 जुलाई को दो मार्गों से शुरू होने वाली है - दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किलोमीटर नुनवान मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर बालटाल मार्ग।

पीआरओ ने कहा कि यात्रा की सुरक्षा को प्रभावित करने वाले पारस्परिक हित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के सामंजस्यपूर्ण कामकाज की जरूरत पर जोर दिया।

कर्नल मुसावी ने कहा कि मौजूदा आंतरिक सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर, सुचारू और घटना-मुक्त यात्रा के लिए निर्धारित लक्ष्यों की उपलब्धि की दिशा में एक समन्वित प्रयास के लिए सुरक्षा एजेंसियों और नागरिक प्रशासन के बीच एक पूर्ण तालमेल सुनिश्चित करने हेतु सुरक्षा का अवलोकन भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/आकाश