मेवाड़ साधने की तैयारी में कांग्रेस, सीएम लेंगे फीडबैक
उदयपुर, 10 जून (हि.स.)। चुनावी रणनीति कहे जा रहे महंगाई राहत शिविरों के बाद कांग्रेस मेवाड़ को साधने
कांग्रेस 


उदयपुर, 10 जून (हि.स.)। चुनावी रणनीति कहे जा रहे महंगाई राहत शिविरों के बाद कांग्रेस मेवाड़ को साधने में पूरा ध्यान लगाते नजर आ रही है। मेवाड़ साध लिया तो राजस्थान सध जाता है, ऐसा राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं। शायद यही वजह है कि उदयपुर आ रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा 12 तारीख़ शाम को 6 बजे उदयपुर के फील्ड क्लब में उदयपुर ज़िले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार विधानसभा वार चर्चा में जो पदाधिकारी आमंत्रित किये गए हैं उनमें क्षेत्र के विधायक, सांसद प्रत्याशी, पूर्व विधायक, बोर्ड निगम के पदाधिकारी, पीसीसी पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, एआईसीसी सदस्य, पूर्व जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, ज़िला प्रमुख, पूर्व जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, पूर्व उप जिला प्रमुख, प्रधान, पूर्व प्रधान, पंचायत समिति-जिला परिषद सदस्य, नगर निगम पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष समस्त पार्षद, मनोनीत पार्षद, अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, विधानसभा के अन्य 25 से 50 वरिष्ठ व युवा पदाधिकारी शामिल हैं।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इन पदाधिकारियों की सूचियां बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं और कांग्रेस के सोशल मीडिया समूहों में भी यह जानकारी साझा कर दी गई है।

जाहिर है, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह फीडबैक उम्मीदवार तय करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ईश्वर