अंबरनाथ में केमिकल कंपनी में आग लगने से एक की मौत, चार घायल
- हवा में रासायनिक फैलाव के कारण सांस लेने में कठिनाई मुंबई, 10 जून (हि. स.)। मुंबई के पास अंबरनाथ
अंबरनाथ में केमिकल कंपनी में आग लगने से एक की मौत, चार घायल


- हवा में रासायनिक फैलाव के कारण सांस लेने में कठिनाई

मुंबई, 10 जून (हि. स.)। मुंबई के पास अंबरनाथ एमआईडीसी के वाडोल एमआईडीसी इलाके में स्थित ब्लू जेट हेल्थ केयर कंपनी में शनिवार को आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन चारों का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम जारी है।

एमआईडीसी क्षेत्र की एक केमिकल कंपनी ब्लू जेट हेल्थ केयर में आज दोपहर करीब एक बजे केमिकल विस्फोट के बाद आग लग गई । इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। मौके पर केमिकल होने की वजह से यहां धुएं समेत पीली लपटें दिख रही हैं, जिससे क्षेत्र में वायु प्रदूषण फैल गया है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है। इस हादसे में दम घुटने से एक शख्स की मौत हो गई है और 4 मजदूरों की हालत गंभीर है । फायर ब्रिगेड की टीम मास्क लगाकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। अंबरनाथ पुलिस स्टेशन की टीम इसके कारणों की जांच कर रही है ।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/दधिबल