मोदी-योगी सरकार ने समझा देश के वंचित समाज की महिलाओं का दुख-दर्द : मीनाक्षी लेखी
फिरोजाबाद, 10 जून (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को कहा कि भारत ने पिछले नौ वर्षों
केन्द्रीय मंत्री का स्वागत करते भाजपाई


फिरोजाबाद, 10 जून (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को कहा कि भारत ने पिछले नौ वर्षों में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास की एक नई परिभाषा गढ़ी है। देश के वंचित समाज की महिलाओं के दुख-दर्द को केवल केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार ने समझा है। इनके उत्थान व सशक्तिकरण के लिए कार्य किया है। जबकि विपक्षी दलों द्वारा इनके लिए कोई कार्य नहीं किया गया और इनका हमेशा शोषण हुआ है।

केंद्रीय विदेश व संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नौ साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शिकोहाबाद स्थित एक रिसोर्ट में भाजपा द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि कमजोर और वंचित और ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को धुंआ से मुक्ति दिलाने के लिए उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के माध्यम से बिना भेदभाव के नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने का कार्य मोदी सरकार ने किया। इसके साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाडली योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुमंगला कन्या व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया।

2014 से पहले कांग्रेस व अन्य सरकारों ने देश को लूटने एवं योजनाओं में अपनी और अपने परिवार की जेबें भरने के लिए तमाम भ्रष्टाचार किए। लेकिन आज प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में माफिया राज को खत्म करके और जनता का शोषण करने वाले भूमाफियाओं और वंचित समाज की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों की जमीनों को कब्जा मुक्त कराके उन जमीनों पर गरीबों और जररूतमंदों को आवास देने का कार्य किया है। विपक्षी दल केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए गरीबी हटाओ का नारा देते थे, लेकिन जब उनकी सरकार बनी तब उन्होंने गरीब और वंचित समाज के लोगों के लिए कुछ नहीं किया।

जनसभा के फिरोजाबाद सांसद डॉ. चन्द्रसेन जादौन, विधायक मनीष असीजा, विधायक टूंडला प्रेम पाल सिंह घनगर, मानवेन्द्र प्रताप सिंह एमएलसी, क्षेत्रीय महामंत्री नागेंद्र सिकरवार, क्षेत्रीय मंत्री अनिल चौधरी, जिला अध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता ,महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, महापौर कामिनी राठौर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक/राजेश