अररिया, 10 जून (हि.स.)।
कैमूर के भभुआ अघौरा पहाड़ पर पदस्थापित बिहार सैप का जवान रंजीत दास दो दिनों से लापता है।वह छुट्टी पर फारबिसगंज अपने घर आया हुआ था और 9 जून के सुबह साढ़े छह बजे के करीब घर से निकला था और 36 घंटे बाद भी घर नहीं लौटा।अनहोनी की आशंका को लेकर उसकी पत्नी साक्षी दास ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाई है।
थाना को दिए आवेदन में पत्नी साक्षी दास ने बताया कि फरबिसगंज वार्ड संख्या पांच मानिक चंद दास रोड की रहने वाली है और वर्तमान समय में बगीचा चौक स्थित रामानंद साह के घर में किराया के मकान में पति के साथ रहती है।आवेदन में उन्होंने बताया कि 9 जून की सुबह में मोटरसाइकिल लाने की बात कहकर घर से निकला था,लेकिन 10 जून तक वह लौट कर नहीं आया है।आवेदन में दोनों नंबर भी मोबाइल स्विच बता रहा है।अपने तरफ से काफी खोजबीन करने के बाद भी कहीं पता नहीं चलने की बात करते हुए अनहोनी की आशंका व्यक्त की है और थानाध्यक्ष से उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है।रंजीत कुमार दास पहले बक्सर के डुमराव में बिहार सैप में पदस्थापित था और 23 अप्रैल 23 को कैमूर के भभुआ में स्थानांतरित किया गया था।
मामले में फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने आवेदन मिलने की बात स्वीकारते हुए जांच करने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द