सेक्स रैकेट मामले में दो और युवकों को पुलिस ने भेजा जेल
औरैया, 10 जून (हि.स.)। जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र से एक नाबालिग को सेक्स रैकेट को बेचने के मामले में
फोटो


फोटो


औरैया, 10 जून (हि.स.)। जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र से एक नाबालिग को सेक्स रैकेट को बेचने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में अब तक छह आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है।

फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत 16 फरवरी 2023 को एक नाबालिग को बहला फुसलाकर उसकी सहेली ज्योति, आरती, कल्लू व अभिषेक पाल निवासी गांव नगला पाठक फफूंद व साकिब निवासी मोहल्ला भराव थाना फफूंद जनपद औरैया, अजहर पुत्र मोहम्मद नासिर निवासी मोहल्ला नहारु भास्कर बंबई वाला मन्दिर के पास कस्बा व थाना जालौन अपने साथ में कानपुर में स्थित सुंदर नगर रतनपुर थाना पनकी ले गये। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसको कानपुर निवासी ऑटो चालक दीपक के जरिए लखनऊ में सेक्स रैकेट चलाने वाली सपना पत्नी संदीप व अन्नू पत्नी अभेय निवासी आशियाना को बेच दिया था। इस मामले की जानकारी नाबालिग ने 12 मई 2023 को सैक्स रैकेट गिरोह चालने वालों के चंगुल से छूटकर परिजनों को दी। परिजनों की शिकायत पर फंफूद पुलिस एक्शन में आई और लखनऊ पहुंच कर नाबालिग को बरामद कर हुए आरोपी संदीप व दीपक, अजहर, सपना को एक दिन पूर्व शुक्रवार थाना पनकी जनपद कानपुर नगर से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव नगलापाठक निवासी आरोपी कल्लू उर्फ कृष्णगोपाल व अभिषेक पाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि अभी इस प्रकरण में कुछ आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही उन लोगों को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील /मोहित