बांध सुरक्षा परियोजना से जुड़े कार्य 15 जून तक पूरे किए जाएं : रामकेश निषाद
बाराबंकी, 10 जून (हि.स.)। जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने शनिवार जनपद पहुंचे। उन्होंने तहसील के
बांध सुरक्षा परियोजना से जुड़े कार्य 15 जून तक पूरे किए जाएं


बाराबंकी, 10 जून (हि.स.)। जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने शनिवार जनपद पहुंचे। उन्होंने तहसील के आहाता, करमुल्लापुर औ पर्वतपुर में चल रही बांध सुरक्षा परियोजनाओं का निरीक्षण कर कार्य 15 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए।

राज्यमंत्री शनिवार को पहले डाकबंगला पंहुचे। अधिशाषी अभियंता बाढ़ कार्य खंड एसके सिंह से जिले में चल रही परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्हें राज्यमंत्री को बताया कि 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। उन्होंने ठेकेदार से अतिरिक्त मजदूर लगवाकर 15 जून तक अधूरे कार्य को पूरे कर लिया जाए।

राज्यमंत्री ने एसडीएम से कहा कि समय से पहले नाविकों की सूची बना ले ताकि बाढ़ के समय दिक्कत न हो। इसके बाद वे आहाता पंहुचे, जंहा बांध के नीचे लांचिंग ऐप्रोच का कार्य देखा। स्लोप पर जल्द बोल्डर कार्य पूरा करने को कहा।

मौके पर मौजूद अवर अभियंता वीपी सिंह ने नक्शे के जरिए सरयू नदी के भौगोलिक स्थिति के बारे में बताकर बांध सुरक्षा के हो रहे कार्य को समझाया। पिछली बार नदी जंहा तक आई थी वह बिंदु भी बताया। यंहा से वे करमुल्लापुर और पर्वतपुर बांध भी गए और चल रहे कार्यों का अवलोकन किया। सभी जगह तेजी से कार्य करवाकर पांच दिनों में काम खत्म करने को कहा।

इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधिकारी राकेश कुमार, एसडीम तान्या, एसडीओ बाढ़ ऋतिक मिश्रा, नितिन पांडेय, अवर अभियंता चंद्र प्रकाश, वीपी सिंह, धनंजय आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/मोहित