जी-20 की बैठक के लिए वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर
वाराणसी, 10 जून (हि.स.)। जी-20 के विकास मंत्रियों की रविवार से शुरू हो रही तीन दिवसीय बैठक में भाग ल
बाबतपुर एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर : फोटो बच्चा गुप्ता


बाबतपुर एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर : फोटो बच्चा गुप्ता


वाराणसी, 10 जून (हि.स.)। जी-20 के विकास मंत्रियों की रविवार से शुरू हो रही तीन दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर शनिवार को वाराणसी पहुंचे।

विदेश मंत्री जयशंकर के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुके देकर स्वागत किया। विदेश मंत्री ने जिलाधिकारी से बैठक की तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री का स्वागत करने वालों में विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ. अवधेश सिंह सहित भाजपा के कई प्रमुख पदाधिकारी भी थे। एयरपोर्ट से विदेश मंत्री सीधे नदेसर स्थित ताज होटल पहुंचे। यहां विदेश मंत्री का परंपरागत तरीके से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

विगत अप्रैल में जी-20 की एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की पहली तीन दिवसीय बैठक के सफल समापन के बाद वाराणसी फिर से जी-20 की बैठक की मेजबानी करने के लिए तैयार है। बैठक के लिए शनिवार से अतिथियों का वाराणसी आगमन शुरू हो गया। उनके सम्मान में राज्य सरकार रविवार को रात्रिभोज का आयोजन करेगी।

जी-20 की बैठक के लिए काशी को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। लोग जगह-जगह बच्चों के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। शहर के प्रमुख सड़क, चौराहों, भवनों, पार्कों आदि की आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटिंग की गयी है। सड़कों पर पशु-पंछियों के मॉडल बनाए गए हैं। ऑर्नामेंटल टॉवर्स से जगमग, रंग-बिरंगी तस्वीरों से सजे अपने शहर को देख लोग स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन