मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल दो गिरफ्तार
-मादक पदार्थ के कारोबार से जुड़े पोर्टल के दो पत्रकार फरार कामरूप (असम), 10 जून (हि.स.)। कामरूप (ग्
arrested3


-मादक पदार्थ के कारोबार से जुड़े पोर्टल के दो पत्रकार फरार

कामरूप (असम), 10 जून (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिला के ग्रामीण इलाकों में इस समय नशे का कारोबार चल रहा है। छायागांव के गोराईमारी इलाके में पोर्टल के पत्रकारों का एक वर्ग ड्रग्स और गांजे के कारोबार में शामिल बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि बीती रात दो पोर्टल के पत्रकार मिराजुल इस्लाम और अबुल कलाम को गांजा की आपूर्ति करने वाला ड्रग्स तस्कर स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ लिये गये।

दोनों युवक गांजा और नशीले पदार्थ की आपूर्ति कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। बाद में दोनों की लोगों ने जमकर पिटाई की। दोनों युवकों की पहचान छयगांव के कलतुली पथार गांव निवासी साहानूर आलम और दूसरा सोनतली निवासी समेद अली के रूप में की गयी है। स्थानीय लोगों ने बाद में दोनों को पुलिस को सौंप दिया।

दोनों ड्रग्स तस्कर फिलहाल गोराईमारी पुलिस की हिरासत में हैं। इस बीच पोर्टल के पत्रकार मिराजुल इस्लाम और अबुल कलाम आजाद फरार बताये गये हैं। गोराईमारी पुलिस घटना की जांच जारी रखे हुए है और दोनों पोर्टल पत्रकारों से ड्रग्स और गांजा बरामद करने के लिए तलाशी अभियान चला रही है। ड्रग्स और गांजा जैसे प्रतिबंधित व्यवसायों में पत्रकारों की भागीदारी ने जनता के बीच भारी प्रतिक्रिया पैदा कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद