गोरखपुर : लूट के 20 हजार रूपये और असलहों के साथ तीन गिरफ्तार
- खोराबार पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार - खोराबार थाना के नजदीक स्थित स्टेट बैंक की ब्रांच के पा
प्रेसवार्ता करते पुलिस अधीक्षक


प्रेसवार्ता करते पुलिस अधीक्षक


प्रेसवार्ता करते पुलिस अधीक्षक


- खोराबार पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार

- खोराबार थाना के नजदीक स्थित स्टेट बैंक की ब्रांच के पास घटना को दिया था अंजाम

- पेंशन की रकम निकाल लौट रहे एक रिटायर्ड फौजी को झांसे में लेकर की लूट

गोरखपुर, 10 जून (हि.स.)। गोरखपुर की खोराबार पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है। लुटेरों ने खोराबार थाना के नजदीक स्थित स्टेट बैंक की ब्रांच से पेंशन की रकम निकाल लौट रहे एक रिटायर्ड फौजी को झांसे में लेकर घटना को अंजाम दिया था।

इनकी हुई गिरफ्तारी

कुशीनगर के धरमपुर बुजुर्ग निवासी अरुण कुमार सिंह पुत्र स्व. सुरेन्द्र सिंह, थाना रविंद्र नगर, थाना कसया क्षेत्र के अहिरौली निवासी असलम पुत्र बालादीन, कसया थाना क्षेत्र के ही अहिरौली निवासी सकलैन पुत्र मुस्तकीम के रूप में हुई है। हालांकि घटना में शामिल एक अभियुक्त अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

यह हुई बरामदगी

गिरफ्तार तीन अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 20 हजार नगद, घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व 02 मोबाइल बरामद किया है।

यह है मामला

पुलिस के मुताबिक पेंशन निकालकर अभी बाहर आया ही था कि मजिस्ट्रेट लिखा बोलोरो गाड़ी स्टेट बैंक के सामने आकर रुकी और पेंशन निकालकर आ रहे व्यक्ति को झांसे में ले लिया था। बोलोरो पर सवार लुटेरों ने पेंशनर से कहाकि यह गाड़ी आपके रिश्तेदार की है। आइए आप बैठ जाइए। आपको छोड़ दे रहे हैं। इसके बाद पेंशनर बोलोरो सवार चारों व्यक्तियों के झांसे में आ गया। इसके बाद वृद्ध पेंशनर उनकी बोलेरो में बैठ गया। उसके गाड़ी में बैठने के बाद जालसाजों ने पेंशनर की सदरी में रखा गया पेंशन का 28 हजार रुपया नकद जबरदाती निकाल लिया गया। फिर लुटेरों ने पेंशनर को रामनगर फोर लेन के पास जबरन उतार दिया और रफू चक्कर हो गये। तहरीर मिलने के बाद हरकत में आई खोराबार पुलिस ने सीसी कैमरे की मदद ली और बोलेरो के नंबर की पहचान कर ली। इस आधार पर खोराबार पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी भी जल्दी ही कर ली जाएगी। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/डा. आमोदकांत/राजेश