प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीबों को मजबूत करने का हो रहा काम : मेनका गांधी
- सांसद ने कहा, गरीब की दुआएं देती हैं काम करने का हौसला - धम्मौर में 81 लाख की लागत से निर्मित उप ड
The work of strengthening the poor is being done under the leadership of the Prime Minister: Maneka Gandhi


The work of strengthening the poor is being done under the leadership of the Prime Minister: Maneka Gandhi


The work of strengthening the poor is being done under the leadership of the Prime Minister: Maneka Gandhi


The work of strengthening the poor is being done under the leadership of the Prime Minister: Maneka Gandhi


The work of strengthening the poor is being done under the leadership of the Prime Minister: Maneka Gandhi


- सांसद ने कहा, गरीब की दुआएं देती हैं काम करने का हौसला

- धम्मौर में 81 लाख की लागत से निर्मित उप डाकघर की दी सौगात

सुलतानपुर,10 जून (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी दौरे के अंतिम दिन पं0 रामनरेश त्रिपाठी सभागार में 174 लाभार्थियों को पीएम मुद्रा योजना के तहत आठ करोड़ 70 लाख रुपये का ऋण वितरित किया। इस दौरान श्रीमती गांधी ने 51 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का भी वितरण किया। उन्होंने धम्मौर बाजार में 81 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित उप डाकघर का लोकार्पण कर जनपद वासियों को एक और सौगात दी।

इस अत्याधुनिक डाकघर से क्षेत्र के नागरिकों को आधार कार्ड, स्पीड पोस्ट, बचत खाता संबंधी कई बचत योजनाओं एवं जीवन बीमा आदि का सीधा लाभ 15 हजार नागरिक ले सकेंगे। लोकार्पण के अवसर पर श्रीमती गांधी ने सुकन्या समृद्धि योजना के पांच लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 से अब तक आठ लाख 90 हजार नागरिकों को मुद्रा योजना का लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पीएम मुद्रा योजना से बड़ी संख्या में युवा अपने बिजनेस को आगे बढ़ाकर आत्मनिर्भर हो रहे हैं।

मेनका संजय गांधी ने बताया कि धम्मौर में नए डाकघर के लिए कई वर्षों से प्रयासरत थी। उन्होंने कहा कि जिले में अभी कई बाजारों में नए डाकघर का निर्माण प्रस्तावित है। उन्होंने शनिवार को 19.66 करोड़ की लागत से बन रही कुड़वार- इस्लामगंज- धम्मौर टू लेन मार्ग (लम्बाई 7.86 किमी0) का निरीक्षण भी किया।उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को मजबूत व गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के लिए निर्देशित किया।

सांसद ने इसौली विधानसभा के परवर भार में भारत सरकार के नौ वर्ष की उपलब्धियों पर जनसंवाद करते हुए कहा गरीबों की दुआएं हमको काम करने का हौसला देती हैं। उन्होंने बताया कि 10-15 गांवों को छोड़कर वह जनपद के 11 सौ गांवों में दौरा कर चुकी हूं।कई गांव में दो से तीन दफा जा चुकी हूं। उन्होंने कहा मैं बिना जाति कौम पूछे सबका काम करती हूं और हमें खुशी तब मिलती है जब उसी समय समस्या का समाधान हो जाता है।

श्रीमती गांधी ने प्रधानमंत्री की पीएम आवास योजना की सराहना करते हुए कहा अब तक 1.40 लाख गरीबों को आवास दिया जा चुका है। आने वाले तीन-चार महीनों में बचे हुए पात्र एक लाख गरीबों को और आवास दिए जाएंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार गरीबों को मजबूत करने का काम कर रही है।

सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रामचंद्र मिश्रा ने सांसद श्रीमती गांधी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सांसद अपने क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए सदैव चिंतित रहती हैं। उन्होंने कहा कि सांसद महीने में दो बार तीन दिन के लिए आती हैं और सैकड़ों लोगों की समस्याओं का समाधान करती हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने केंद्र सरकार के तमाम कार्यों व योजनाओं की चर्चा की।उन्होंने सांसद की तारीफ करते है कहा कि वह सदैव अपने क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहती हैं। मंडल अध्यक्ष नंदलाल पाल आए हुए लोगों का आभार प्रकट किया। सांसद श्रीमती गांधी धनपतगंज ब्लॉक के रामनगर ग्राम गांव पहुंचकर दिव्यांग राम आचार्य दुबे के तीसरे नंबर की बेटी की शादी की पूर्व संध्या पर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर डीएम जसजीत कौर भी मौजूद रही। आज विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्व विधायक तेजभान सिंह, काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संत बख्स सिंह चुन्नू, शशिकांत पाण्डे, विजय त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, विकास शुक्ला, महेश सिंह, अशोक सिंह, नन्दलाल पाल, शिव कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/मोहित