साइबर ठगी नेटवर्क का मुखिया पुलिस की गिरफ्त में
रुद्रपुर( उधम सिंह नगर),10 जून (हि.स.)। पुलिस ने काल सेंटर की आड़ में साइबर ठगी करने वाले नेटवर्क के
The head of the cyber fraud network is in the custody of the police.


रुद्रपुर( उधम सिंह नगर),10 जून (हि.स.)। पुलिस ने काल सेंटर की आड़ में साइबर ठगी करने वाले नेटवर्क के मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इसके पास से कई मोबाइल, सिम कार्ड और बाई फाई उपकरणों को बरामद किया है। पुलिस इस गिरोह के चार सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस गिरोह द्वारा पूरे देश में करोड़ों रुपये की ठगी करने की जानकारी सामने आई है।

शनिवार को एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि साइबर ठगी करने वाले इस गिरोह ने बीमा पालिसी पर बोनस का झांसा देकर उधम सिंह नगर की शांतिपुरी में रहने वाले खीम सिंह मेहता से 6 लाख 43 हजार 700 रुपये ठग लिए थे। इसके बाद खीम सिंह ने पंतनगर थाने में मुकदमा कायम कराया था। उन्होंने बताया कि पुलिस की 6 टीमों ने सर्विलांस और सुरागरसी की मदद से पांच जून को इस गिरोह के तीन सदस्यों विजय,लोकेश और जतिन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था। जबकि घटना का मुख्य अभियुक्त सलीम फरार हो गया था। उसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि सलीम और उसकी पत्नी अर्शी खान ने दिल्ली के नजफगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में मनावा बिजनेस मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी खोल रखी थी। जहां से यह ठगी का खेल खेलते थे। एसएसपी के मुताबिक आरोपित अभी तक भिन्न भिन्न प्रदेशों में करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। इतना ही नही आरोपित प्रवेश चौहान नामक व्यक्ति से डाटा खरीदता था। प्रवेश यह डाटा चुराकर बेचने का कार्य करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/विजय आहूजा/रामानुज