बांदा : दामाद के परिवार के चार सदस्यों का हत्यारा निकला ससुर
- हत्या की वजह बनी साली का जीजा से फोन पर बातचीत करना बांदा, 10 जून (हि.स.)। गिरवा थाना क्षेत्र में
प्रतीकात्मक फोटो 


- हत्या की वजह बनी साली का जीजा से फोन पर बातचीत करना

बांदा, 10 जून (हि.स.)। गिरवा थाना क्षेत्र में 15 अप्रैल को हुई एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। ससुर ने बड़े दामाद के साथ मिलकर अपने छोटे दामाद के परिवार के चार लोगों की हत्या की थी। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ में पता चला है कि उसकी बेटी अपने जीजा से रोजाना बात करती थी। इसी बात को लेकर छोटे दामाद और बेटी में अनबन हो गई थी। इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया था। हत्यारे ने अपने नौ साल के नाती को भी मार डाला था।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना गिरवां क्षेत्रान्तर्गत गयाप्रसाद का पुरवा निवासी रामबहोरी को खुरहण्ड बाजार टैक्सी स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया है। जबकि उसका बड़ा दामाद गंगा सागर फरार है।

एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि उसने ने अपनी पुत्री अनीता की शादी 10 वर्ष पूर्व बड़ोखर बुजुर्ग के रहने वाले बालेन्द्र से की थी। बालेन्द्र और अनीता का एक नौ वर्षीय पुत्र था।

अनीता अपने बड़े बहनोई चित्रकूट के पहाड़ी में रहने वाले गंगा सागर से फोन पर बातचीत करती थी। इसको लेकर बालेंद्र से अनीता का झगड़ा हो गया। दो वर्ष पूर्व अनीता अपने मायके में आकर रहने लगी। जबकि उसका बेटा प्रांशू अपने पिता बालेन्द्र, दादा चून्नू, दादी कैलसिया एवं बड़ी दादी तेजनिया (बालेन्द्र की बड़ी मां थी जो विधवा थी) के साथ ही रहता था।

बीती होली पर्व पर गंगासागर और बालेन्द्र के बीच कहासुनी हुई थी। आपसी मनमुटाव को लेकर बालेन्द्र के ससुर रामबहोरी ने अपने बड़े दामाद गंगासागर के साथ मिलकर बालेन्द्र के परिवारीजनों की हत्या की योजना बनाई। 15 अप्रैल की शाम को रामबहोरी ने अपने समधी चुन्नू को वो उनसे मिलने के लिए आ रहा है। उनके साथ उनका बड़ा दामाद गंगा सागर भी है। उस दिन बालेन्द्र अपनी बहन के घर मड़ाई कराने गया था। घर पहुंचने के रात्रि भोज किया और जब परिवार के लोग सब सो गए तो ससुर ने अपने दामाद के साथ मिलकर बुजुर्ग चुन्नू, कैलसिया और तेजनिया की बांका से हत्या कर दी। इस वारदात को देखकर नाती प्रांशू डर गया और हत्यारे नाना और मौसा से बचने के लिए छत पर जा छिपा। लेकिन हत्यारों ने उसे खोज निकाला और उसकी हत्या कर दी। दोनों आलाकत्ल को छुपाते हुए वहां से फरार हो गये थे। लेकिन साक्ष्यों का बरीकी से संकलन और आपराधिक घटना की बिखरी कड़ियों को जोड़ते मामले को खुलासा पुलिस ने कर दिया। अभियुक्त गंगासागर अभी फरार, जिसकी तलाश में पुलिस को लगाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/दीपक/मोहित