कोकराझार (असम), 10 जून (हि.स.)। छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), रानीगुली के कार्यवाहक कमांडेंट लोकेश कुमार सिंह के निर्देशनुसार आज सीमा चौकी सरलपारा के जवानों ने भारी मात्रा में अवैध लकड़ी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एसएसबी सूत्रों ने आज बताया है कि एसएसबी के बार्डर आउट पोस्ट (बीओपी) सरलपारा, नहारानी एवं वन विभाग उल्टापानी के कर्मचारियों ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय भारत-भूटान सीमा के पीलर संख्या 150/2 से लगभग 03 किमी दूर पुतुली बाजार साउथ सरलपारा के पास एक ट्रक पर लदे भारी मात्रा में इमारती लकड़ी समेत दो तस्कर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान बंगाईगांव जिला के विद्ययापुर गांव निवासी सिबीर सुत्रधर (38) और चिरांग जिले के निलिवारी थाना अंतर्गत राभापारा बेनीवारी गांव भूमिधर सुत्रधार (24) के रूप में किया गया है। जब्त की गई लकड़ी एवं वाहन की कीमत लगभग 20,38,080 रुपये आकं गई है। जब्त की गई अवैध लकड़ी एवं ट्रक को उल्टापानी वन विभाग को कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/अरविंद