राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर सचिन पायलट रविवार को दौसा आएंगे, समर्थक मंत्री ने संभावित सियासी घोषणा को बताया अफवाह
दौसा, 10 जून (हि.स.)। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रविवार को दौसा के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10 ब
पायलट


दौसा, 10 जून (हि.स.)। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रविवार को दौसा के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10 बजे दौसा के पास भंडाना गांव में स्थित राजेश पायलट स्मारक पहुंचेंगे। जहां अपने स्वर्गीय पिता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रार्थना सभा में शामिल होंगे। इसके बाद सचिन पायलट दौसा शहर में स्थित गुर्जर छात्रावास पहुंचकर राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण करेंगे। यहां वे जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

उधर 11 जून को सचिन पायलट द्वारा बड़ा सियासी ऐलान करने की संभावनाओं पर भी पूरी तरह ब्रेक लग गया है, इसकी जानकारी देते हुए पायलट के समर्थक कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा ने कहा कि इस प्रकार की बातें सिर्फ अफवाह है, यहां सिर्फ श्रद्धांजलि सभा होगी। राजेश पायलट बड़े नेता थे, उनकी पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष भंडाना में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस साल भी यह कार्यक्रम होगा, इसके बाद पायलट दिल्ली चले जाएंगे। वहीं बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा ने भी 11 जून को होने वाली संभावित घोषणा की चर्चाओं का खंडन किया है। यहां भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ता जिले के गांवों में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / चरण सिंह /ईश्वर