संदिग्ध खाद्यान्न गोदाम सील, मिले कई राज्यों के फूड सप्लाई डिपार्टमेंट के बोर्ड
बेगूसराय, 10 जून (हि.स.)। बखरी में अवैध गल्ला भंडारण की शिकायत पर शनिवार को एसडीओ ने बड़ी कार्रवाई क
सील करते अधिकारी


सील करते अधिकारी


सील करते अधिकारी


बेगूसराय, 10 जून (हि.स.)। बखरी में अवैध गल्ला भंडारण की शिकायत पर शनिवार को एसडीओ ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीओ के नेतृत्व में सलौना-चकहमीद सड़क किनारे स्थित गल्ला गोदाम को सील किया गया है।

एसडीओ सन्नी कुमार ने बताया कि अलग-अलग जगहों से खाद्यान्न लाकर स्टोर करने की शिकायत मिली थी। जांच करने पहुंचे तो शटर बाहर से बंद और अंदर एक्टिविटी हो रही थी। शटर उठाने पर अंदर मौजूद लोग भाग गए। प्रारंभिक जांच में इसका कोई जीएसटी नंबर नहीं मिला है, ना ही कोई कागज या नेमप्लेट अंकित था।

जांच में अलग-अलग राज्यों पंजाब, महाराष्ट्र सरकार के फूड सप्लाई डिपार्टमेंट के बोर्ड पाए गए हैं। दुकान को सील कर दिया गया है। अंदर चावल, गेहूं, मकई तथा सरसों पाया गया है। दुकानदार द्वारा कागजात उपलब्ध नहीं कराने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा