छत की पट्टियां टूटी, कमरे में सो रही गर्भवती की मौत-पति घायल
भीलवाड़ा, 10 जून (हि.स.)। जिले के पारोली थाना अंतर्गत कांटी गांव में मकान के छत की पट्टियां अचानक टूट
पट्टियां टूटने से कमरे में सो रही गर्भवती की मौत, पति घायल


भीलवाड़ा, 10 जून (हि.स.)। जिले के पारोली थाना अंतर्गत कांटी गांव में मकान के छत की पट्टियां अचानक टूट गई। पट्टियां नीचे सो रहे दंपती पर गिरी, जिसके चलते गर्भवती महिला की मौत हो गई और पति घायल हो गया। मृतका पंचायत की वार्ड पंच है।

जिले के देवतलाई गांव में विगत रात को एक मकान की छत अचानक से नीचे आ गिरी। हादसे में मकान के नीचे एक गर्भवती महिला की दब जाने से मौत हो गई। मृतका गांव की वार्ड पंच थी। छत गिरने के धमाके को सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने तुरंत महिला वार्ड पंच व उसके पति को बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके पति का उपचार जारी है। इधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद पारोली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

कांटी ग्राम पंचायत की वार्ड पंच लाड देवी गुर्जर(24) पत्नी उदयलाल गुर्जर छत की रिपेयरिंग का काम चल रहा है। विगत रात को छत पर दो ट्रैक्टर बजरी डलवाई गई थी। बजरी डलवाने के बाद सभी लाडदेवी व उनका परिवार सो गया था। करीब 2 घंटे बाद अचानक से छत नीचे गिर गई। वार्डपंच लाडदेवी छत के मलबे के नीचे दब गई। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं वार्डपंच का पति उदयलाल गंभीर घायल हो गया।

ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड पंच के मकान की छत से काफी पानी टपक रहा था। इसके चलते बारिश के समय उन्हें काफी परेशानी हो रही थी। बारिश से पहले इस समस्या को खत्म करवाने के लिए उन्होंने एक साथ दो ट्रैक्टर बजरी छत पर डलवा दी। इतनी बजरी का वजन छत सहन नहीं कर पाई। और वह नीचे गिर गई। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड पंच लाडदेवी 7 माह से गर्भवती थी। उससे पहले 4 साल का बेटा है। हादसे के समय उसका बेटा घर के बरामदे में सोया हुआ था। जिससे उसकी ज्यादा चोट नहीं आई।

हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/ईश्वर